इंदाैर: सीएए काे लेकर चल रहा धरना खत्म

सीएए के विराेध में 70 दिनाें से बड़वाली चौकी पर चल रहा धरना-प्रदर्शन मंगलवार काे खत्म हाे गया। काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए पुलिस-प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचा और समझाइश दी। प्रदर्शनकारी 15 जनवरी से यहां बैठे थे। सुबह यहां एसडीएम ने लोगों से कहा- कोरोना के कारण यह उचित नहीं होगा। इसके बाद लोगाें ने खुद तंबू हटाने शुरू कर दिए।