दुबई में रहने वाले लोगों के पास परिजनों के पहुंच रहे फोन, वापस आने का बना रहे दबाव, उन्होंने कहा भारत से ज्यादा यहां है सुरक्षा

दुबई में रायसेन के कई लोग निवास कर रहे हैं, उनको लेकर परिजनों में चिंता का माहौल है, क्योंकि विश्वभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में परिजन उन्हें वापस बुलाने के लिए फोन लगा रहे है, लेकिन दुबई में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होेने और वायरस से निपटने के लिए बरती जा रही सुरक्षा को लेकर वहां पर रहने वाले लोग भारत लौटने के इच्छुक नहीं है। दुबई में रायसेन के तीन लोग है, जो वहां पर अलग-अलग कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


रायसेन के गोविंद सिंह राजपूत का बेटा अजय सिंह राजपूत दुबई में जॉब करता है। जब दुबई में निवास कर रहे अजय सिंह राजपूत ने मोबाइल पर कोरोना वायरस को लेकर वहां की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई तो उसने बताया कि दुबई में कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का ज्यादा डर नहीं है। यहां पर पूरे शहर को दिन में तीन बार सेनेटाइज से क्लीन किया जा रहा है। इतना ही नहीं किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले लोग सेनेटाइजर से हाथ धो रहे है, उसके बाद ही अपने उपयोग में आने वाले चीजों को इस्तेमाल कर रहे हैं।